बहुजन समाज के लोग अपनी सकरात्मक ऊर्जा को, समाज उत्थान में लगाए : लक्ष्य

0
1904
Spread the love
Spread the love

Lucknow News, 30 July 2019 : लक्ष्य कमांडरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित लक्ष्य कमांडर राज कुमारी कौशल जी के निवास पर किया गया| जिसमे लक्ष्य कमांडरों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया यह प्रशिक्षण अपने क्षेत्र के निपुण लोगो ने दिया|

बहुजन समाज के लोग अपनी सकरात्मक ऊर्जा को, समाज उत्थान में लगाए ताकि बहुजन समाज का उद्धार हो सके| जब तक बहुजन समाज के लोग अपनी ताकत को नहीं समझेंगे तब तक उनका उद्धार सम्भव नहीं है और जिस दिन बहुजन समाज अपनी ताकत को समझ जायेगा और अपनी ऊर्जा को सकरात्मक रूप से अपने उत्थान में इस्तमाल करना शुरू कर देगा उसी दिन से उनके जीवन में ऊजाला होना आरम्भ हो जायेगा यह बात प्रशिक्षको ने कही|

उन्होंने कहा कि समाज में गैर बराबरी को समाप्त करने के लिए बहुजन समाज के लोगो को आगे आना होगा और आपसी सारे भेदभाव को भुलाकर सकरात्मक सोच के साथ मजबूती से कार्य करना होगा| सामाजिक जागरूकता में ही, बहुजन समाज की सभी समस्याओ का समाधान छिपा है| जागरूकता ही अंधविस्वास का अंत करता है और मनुष्य को वैज्ञानिक मार्ग दिखता है| वैज्ञानिक मार्ग से ही मनुष्य विकास की ऊंचाइयों को छू सकता है यह बात प्रशिक्षको ने कही|

प्रशिक्षको ने लक्ष्य कमांडरों को संगठन व् सामाजिक आंदोलन को मजबूत करने के गुर बताये| उन्होंने कहा कि लक्ष्य को एक अच्छी रणनीति के साथ साथ कमांडरों के समर्पण से ही प्राप्त किया जा सकता है| उन्होंने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के योगदान की विस्तार से चर्चा करके लक्ष्य कमांडरों के मनोबल को और मजबूत किया| लक्ष्य कमांडरों ने ऐसे प्रशिक्षण को सामाजिक आंदोलन में आवश्यक बताया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here