April 21, 2025

NTPC बॉयलर विस्फोट: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, मृतकों की संख्या हुई 24

0
38
Spread the love

New Delhi News : रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नैशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एन.टी.पी.सी.) के प्लांट में बायलर के पाइप फटने से भीषण आग लग गई। हादसे में 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली पहुंच चुके हैं और वह पीड़‍ितों से मुलाकात करेंगे।

कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में 250 के करीब मजदूर काम कर रहे थे। जहां यह हादसा हुआ वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। कुछ श्रमिकों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रैफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना करीब 3.00 से 3.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद स्थिति इतनी भयावह है कि उनके चीथड़े गिरते देख वे हैरान रह गए। योगी सरकार ने मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *