ओबीसी प्रदेश चेयरमैन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

Faridabad News, 11 Aug 2019 : हरियाणा कांग्रेस ओबीसी के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना ने कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है, जो वायदे भाजपा ने चुनावों के दौरान जनता से किए, उन वायदों को पूरा नहीं किया। यही कारण है कि आज प्रदेश सहित फरीदाबाद क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रहे है। भड़ाना गांव मोहब्बताबाद में सैकड़ों युवाओं को कांग्रेस में शामिल करवाने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए कुलदीप भड़ाना पावटा, देशराज भड़ाना एसीपी (आईबी) पावटा, मामचंद भड़ाना, बिल्लू भड़ाना, जतिन भडाना, युवा नेता तरुण भड़ाना, विकास भड़ाना, विक्की, भूपेंद्र भडाना, सोनू भडाना, गोलू भडाना, रोबिन भडाना, रोहित पावटा, राजबीर भडाना, राजबीर भडाना, कुलदीप वैष्णव, महबूब खान फत्तूपुरा, राजकुमार चंदीला, नगेंद्र पोसवाल, लोकेश भडाना, जितेंद्र भडाना, कबीर, युद्धवीर भडाना, अनूप भड़ाना आदि का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत करते हुए उन्हें पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया। ललित भड़ाना ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश व राष्ट्रवाद से जुड़ा चुनाव था इसलिए जनता भाजपा के बहकावे में आ गई, लेकिन विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते है और जनता भाजपा के पांच सालों के कार्यकाल से पूरी तरह से असंतुष्ट है और इस सरकार को चलता करने का मन बना चुकी है। भड़ाना ने कहा कि आज एनआईटी क्षेत्र में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है, यहंा सीवरेज के गंदे पानी का जगह-जगह इकट़्ठा होना लोगों के लिए बीमारी की वजह बन रहा है वहीं पीने के पानी के नाम पर यहां बीमारियां परोसी जा रही है।उन्होंने कहा कि एनआईटी क्षेत्र में युवा बेरोजगारों की तादाद निरंतर बढ़ रही है, सरकार ने चुनाव के दौरान रोजगार देने के बड़े-बड़े वायदे किए परंतु वह पूरे नहीं हुए। आज क्षेत्र का बेरोजगार युवा नशे की गिरफ्त में आकर दिशाहीन हो रहा है और अपराधों की ओर बढ़ रहा है,जो भाजपा सरकार की विफलता का मुख्य कारण है। वहीं क्षेत्र के किसानों की भी हालत अच्छी नहीं है, उन्हें न तो फसल का पूरा भाव मिलता न ही उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद मिलती। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक विकास के बजाए निजी स्वार्थ की राजनीति कर रही है और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ओबीसी सैल पूरी तरह से तैयार है और बूथ स्तर पर कमेटियां गठित करके संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर ओबीसी प्रदेश सचिव नरेंद्र लोहिया, महेंद्र भड़ाना, पप्पी, सूरज गुसाई, सुनील, सचिन, सरफुदिन, मोनू, शाहनवाज़, सलीम, देवेंद्र, बिल्लू, सूरज, संजीव, मिथलेश व तरुण सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।