April 20, 2025

हार्वे वाइनस्टीन को गिरफ्तार करने के लिए है पुख्ता मामला: न्यूयार्क पुलिस

0
18
Spread the love

लॉस एंजिल्स। न्यूयार्क पुलिस विभाग का कहना है कि ‘ब्रॉडवाक एंपायर’ की अभिनेत्री पाज डे ला हुएर्ता का यह दावा कि 2010 में फिल्मकार हार्वे वाइनस्टीन ने उनसे दो बार बलात्कार किया। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काफी भरोसेमंद बयान है।

न्यूयार्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने पीपुल्स मैगजीन से कहा कि जासूसों ने डे ला हुएर्ता का साक्षात्कार किया और उन्हें उनका बयान भरोसमंद लगा। पुलिस ने इसकी भी पुष्टि की है कि वह डे ला हुएर्ता के आरोपों की पहलुओं को सत्यापित करने की स्थिति में है, यदि आरोप हाल के होते और फिल्मकार न्यूयार्क में होते तो वह उसे गिरफ्तार कर लेती।

पुलिस के अनुसार चूंकि आरोप सालों पुराने हैं, ऐसे में वाइनस्टीन की गिरफ्तारी के लिए वारंट की मांग करने से पहले और सबूत इकट्ठा करने की जरुरत है।

इस बीच, वाइनस्टीन लॉसएंजिल्स पुलिस विभाग की एक नयी जांच से घिर गये हैं क्योंकि एक अन्य महिला ने उन पर 2015 में अश्लील आचरण करने का आरोप लगाया है। पीपुल्स मैगजीन के अनुसार इस आचरण के लिए उन्हें कैलीफोर्निया दंड संहिता के तहत छह महीने तक की कैद हो सकती है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *