आयशर विद्यालय में स्पिक मैके द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम

Faridabad News, 31 Aug 2019 : संस्कृति एहृदय और आत्मा के आंतरिक सौंदर्य को दर्शाती है। स्पीक मैके ने हमेशा कला को बढ़ावा देने का श्रेय प्राप्त किया है एवं सांस्कृतिक प्रचार के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किया है। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना सुश्री कविता द्विवेदी जी थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। इस अवसर पर गुड अथ फाउंडेशन के सलाहकार श्री इवान थक्कपन विशेष रूप से उपस्थित रहे। ओडीसी नृत्यांगना सुश्री कविता द्विवेदी जी ने शास्त्रीय नृत्य के रूपों से दर्शकों को परिचित करवाया तथा ओडिसी नृत्य शैली के बारे में जानकारी दी। उनका पहला प्रदर्शन भगवान विष्णु को समर्पित था जिसमें उन्होंने नृत्य के माध्यम से भगवान विष्णु के विभिन्न रूपों को दर्शाया तथा भाव मुद्राओं से अनेक देवी.देवताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि हम संगीत व नृत्य के माध्यम से भगवान तक पहुंच सकते हैं ।कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति वात्सल्य रस से परिपूर्ण थी जो एक मां व बेटे के स्नेह को समर्पित थी ।कहानी का भाव व मुद्रा द्वारा चित्रांकन सचमुच अद्भुत था। उन्होंने अपने सह कलाकारों के प्रति भी आभार प्रकट किया एवं बताया कि उनके बिना यह कार्यक्रम अधूरा होता । प्रदर्शन को देखकर सभी थिरकने लगे व पूरा वातावरण ही संगीत मय हो गया ।अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में 5डी को अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।ये हैं .समर्पणए दृढ़ संकल्पए भक्ति एलग्न एवं गरिमा। उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चों को ऐसा मंच मिला है जहां वे भारतीय संस्कृतिक विरासत के करीब आ सकते हैं एउन्हें जान सकते हैं। अंत में विद्यालय के सांस्कृतिक सचिव ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।