Faridabad News, 01 Sep 2019 : मानव सेवा समिति के आजीवन सदस्य व मानव सुपर 21 के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ तरुण गर्ग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन डूटा चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजय हासिल करके मानव परिवार व फरीदाबाद का नाम रोशन किया है| उनकी इस उपलब्धि के लिए मानव सुपर 21आईआईटी कोचिंग के प्रोफेसर डॉ एनके गर्ग, राजीव जैन, सुभाष शर्मा, केसी अग्रवाल, पीके गांधी, सौरभ भाटिया व छात्रों ने उनका शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया| डॉ तरुण गर्ग ने इस जीत का श्रेय दिल्ली यूनिवर्सिटी में कार्यरत संघ परिवार से जुड़े प्रोफेसर व मानव परिवार की शुभकामनाएं को दिया है| उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से पहली बार कोई डूटा चुनाव में विजय हुआ है| डॉ तरुण गर्ग ने फरीदाबाद के लोगों से अपील की है कि वे मानव सेवा समिति द्वारा आईआईटी का सपना संजोए बच्चों के लिए चलाई जा रही मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग की सफलता में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें| इस अवसर पर कैलाश शर्मा, राजेंद्र गोयनका, सुरेंद्र जग्गा उपस्थित रहे|