April 21, 2025

पाली रोड से पलवल के लिए जाने वाले रोड ओम योग संस्थान मार्ग बनाने के कार्य का हुआ शुभारंभ

0
654
Spread the love

Faridabad News, 02 Sep 2019 : आपको बता दें की गाँव पाली में 48 लाख कि लागत से ओम् योग संस्थान वाली रोड काम चालू कराया गया ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएँ प्राप्त हो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस पूरे मार्ग को सीमेंट बनाया जाएगा। इस रोड पर हजारों लोगों का रोज आवागमन होता है साथ ही आसपास के रिहायशी इलाके में रहने वाले हजारों लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल के सहयोग से ओर आप सभी के प्यार व एनआईटी 86 के चहते विधायक नगेंद्र भड़ाना जी द्वारा विकास कार्यों के तहत बनाए जा रहा है।

इस रोड का नाम ओम योग संस्थान मार्ग रखा गया है। इस मौके पर एनआईटी 86 के विधायक नगेंद्र भड़ाना,ओम योग संस्थान के आचार्य ओम प्रकाश महाराज जी, पाली गांव के सरपंच सुंदर, पूर्व पार्षद महेंद्र भड़ाना,लच्छी, वीरेंद्र सिंह राठौर, एक्स चेयरमैन ओम प्रकाश, महेंद्र भड़ाना रगबर प्रधान, महिंदर ठेकेदार, श्यामवीर ब्लाक सिमिति मेम्बर, ओ प मेमबर, अमन मेम्बर, संजय मेम्बर, भाजपा व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *