त्रिवेणी हनुमान मंदिर में हवन एवं भण्डारे का आयोजन

Faridabad News, 03 Sep 2019 : बडख़ल-गुडग़ांव रोड स्थित त्रिवेणी हनुमान मंदिर में मंगलवार को बाबा तेजराम जी की 14वीं जयंति के अवसर पर हवन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान रांति देव गुप्ता, एडवोकेट दयाचंद धनखड़, विवेक कुमार, विरेन्द्र गुप्ता, खेमचंद महंत, राजकुमार, ओमप्रकाश ढींगड़ा, नारायण, त्रिलोक, राजपाल, आप नेता धर्मबीर भड़ाना, पूर्व एसीपी दर्शनलाल मलिक, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र बबली, भाजपा नेता ओमप्रकाश गौड, किशोर शर्मा, विजय थपलियाल, उमेश चौरसिया आदि मौजूद थे। मंदिर के महंत एवं स्व. तेजराम जी के सुपुत्र खेमचंद ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना तेजराम जी ने की थी। उन्हीं के प्रयासों से आज यह भव्य स्थान जहां लोगों की आस्था का प्रतीक बना हुआ है, वहीं विशालकाय हनुमान मंदिर लोगों के लिए उत्सुकता का केन्द्र बनी हुई है। बाबा तेजराम ने शून्य से इस मंदिर की शुरूआत की थी और आज यह अपने आप में विशालकाय मंदिर बन चुका है। इसलिए उनके प्रयासों और मेहनत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि हनुमान जी के बैठे हुए स्वरूप में यह एशिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है, जिसका भव्य स्वरूप आकर्षण का केन्द्र है। इससे पूर्व स्व. तेजराम जी की 14वीं जयंति के अवसर पर हवन किया गया। जिसके बाद लोगों के लिए भण्डारे की व्यवस्था की गई, जिसमें हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया।