सरकारी स्कूल के बच्चों को करियर बनाने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी

0
1300
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Sep 2019 : डीएवी शताब्दी कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे हैं आउटरीच कार्यक्रम के तहत गांव पाली के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विभागों के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा अलग-अलग विषयों पर कक्षा 8वीं 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्रों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी गयी| इस कार्यक्रम के संचालन में कॉलेज के एम् ए इंग्लिश, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमकॉम, बीकॉम एस एफ एस, बीजेएमसी विभागों का योगदान रहा | बीकॉम एसएफएस डिपार्टमेंट की सहायक प्रोफेसर विंदु राय और एम् ए इंग्लिश डिपार्टमेंट के शिवम ने छात्रों को 10वीं और 12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की| लगातार तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूल के छात्रों को अंग्रेजी, व्याकरण, कंप्यूटर, गणित और करंट अफेयर्स जैसे जटिल विषयों पर ज्ञान दिया गया| कॉलेज के छात्र छात्राएं इस प्रकार के सामाजिक कार्यों का हिस्सा बनकर अत्यंत खुश और संतुष्ट थे| पाली गांव के सरकारी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मनदीप कौर कार्यक्रम के आयोजन में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा| उन्होंने अपने स्कूल के छात्रों को सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद भी किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here