April 22, 2025

गणपत्ति बप्पा की सेवा में लगा पूरा गोयल परिवार, गणपतिमय हुआ पूरा फरीदाबाद

0
44
Spread the love

Faridabad News, 06 Sep 2019 : फरीदाबाद में गणेश महोत्सव की धूम है, गणपति बप्पा के दर पर पूरा फरीदाबाद पहुच रहा है, हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक बप्पा की एक झलकक पाने के उमड़ रही है, देश विदेश से मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बॉलीवुड के स्टार भी बप्पा में दर पर अपनी हाजरी लगा रहे हैं, गणपति बप्पा की सेवा और आगंतुक मेहमानों की खातिरदारी में पूरा गोयल परिवार पसीना बहा रहा है, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई श्री विनोद गोयल विधि विधान से पूजापाठ में तत्पर रहते हैं जिसमें किसी तरह की कमी ना रहने पाए और विधान का पूरा ध्यान रखते हैं।गणपति महोत्सव में हर दिन 10 हज़ार से ज्यादा लोग भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं जिनकी व्यवस्था विपुल गोयल के दूसरे बड़े भाई श्री अशोक गोयल जी संभालते हैं, खाना लजीज़ हो और कोई भी बिना प्रसाद ग्रहण किये वापस ना जाने पाए उसका पूरा ध्यान रखते हैं, पूरे पंडाल में संगीत से लेकर बैठक व्यवस्था और कार्यक्रमों की पूरी ज़िम्मेदारी युवा नेता अमन गोयल और उनके भाई राहुल गोयल की है जिसके लिए पूरा परिवार देर रात तक पसीना बहाता है और सुबह फिर नई एनर्जी के साथ सभी खड़े नज़र आते हैं इससे भी बढ़ कर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल इस धार्मिक उत्सव में पूरी शिद्दत से मेहनत तो करते है साथ ही इन्हीं व्यस्तताओं के बीच निर्माण कार्यों के लोकार्पण और उद्घाटन में भी पूरी तन्मयता से लगे रहते हैं ताकि विकास के काम समय सीमा के भीतर पूरे हों।

4 सितंबर को प्रमुख मेहमानों में ओड़िशा के राज्यपाल सम्माननीय प्रो. गणेशीलाल जी एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरवीस सिंह जी भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने विपुल गोयल जी के आवास पर पहुंचे, श्री गोयल ने राज्यपाल महोदय व कैबिनेट में अपने साथी राव नरवीस सिंह जी को शॉल भेट कर उनका सम्मान किया।

इसके अलावा दिनभर सेलीब्रिटीज का आना बरकरार रहा, सिंगर मिलिंद गाबा और T-सीरीज के सिंगर राजीव चोपड़ा ने अपनी अपनी मधुर आवाज़ का जादू बिखेरा तो भजन संम्राट अनूप जलोटा के भजनों को सुन पर हज़ारों श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथक के जाने-माने गुरु बिरजू महाराज की दो शिष्याओं ने कथक की ऐसी प्रस्तुति दी कि देखने वाले हर ताल और लय पर झूम उठे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *