भाजपा ने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया है : सीमा त्रिखा

Faridabad News, 08 Sep 2019 : रोहतक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प रैली और पन्ना प्रमुख महासम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़खल विद्यायक सीमा त्रिखा अपने समर्थकों के साथ कई बसों में रवाना हुई। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, सीमा त्रिखा और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगे।
इससे पहले बड़खल विद्यायक सीमा त्रिखा ने विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग बूथों के पन्ना प्रमुखों से संपर्क किया और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के बारे में जानकारी दी। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि इस बार भाजपा ने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया है इसलिए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नरेन्द्र मोदी के भाषण को हमें जरूर सुनना चाहिए। श्रीमती त्रिखा की बात पर गौर करते हुए विधानसभा क्षेत्रों के पन्ना प्रमुखों ने रोहतक जाने की तैयारी की और आज सभी लोग रोहतक रवाना हुए। सभी लोगों को श्रीमती सीमा त्रिखा ने एनआईटी स्थित दशहरा मैदान से बसों में रवाना किया। इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के इस विशाल पन्ना प्रमुख महासम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह था। आज माननीय प्रधानमंत्री जी हरियाणा की धरती से कार्यकर्ताओं को एक दिशा देंगे और हम आने वाले विधानसभा चुनावों में जो ७५ पार का लक्ष्य स्थापित किया है उसे हासिल करेंगे।