April 22, 2025

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने मारपीट और हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
51
Spread the love

Faridabad News, 23 Sep 2019 : डबुआ सब्जी मंडी हुई हत्या के केस में तीन आरोपी पहले ही किए जा चुके हैं ।

गिरफ्तार आरोपी उनका विवरण
1. दौलत राम निवासी गांव जुनहेड़ा थाना तिगांव

2. बनवारी निवासी नजदीक मनी की टाल, उड़िया कॉलोनी थाना डबुआ

3. अनूप@छलिया निवासी डबुआ कॉलोनी

4.जोगिंदर@छोटू निवासी डबुआ कॉलोनी।

उपरोक्त चारों आरोपियों का फतेहपुर चंदेला से गिरफ्तार कर 20 सितंबर को पुलिस रिमांड लेकर रिमांड के दौरान हत्या की वारदात में प्रयोग राड़ लोहा , पिस्टल ,सोकर इत्यादि बरामद किए गए।

5. विनोद@पणजी निवासी डबुआ कलोनी ,,आरोपी विनोद को 22 सितंबर को ओल्ड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों के खिलाफ डबुआ सब्जी मंडी में झगड़ा के दौरान कि मृतक नरेश भाकरी की हत्या के केस में मुकदमा नंबर-409 दिनाक 10-09-19 धारा 148,149,302,307 IPC & 25-54-59 Arms Act. के तहत थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उपरोक्त आरोपीयान का पूर्व अपराधिक विवरण:-
उपरोक्त आरोपीयान में से जोगेंद्र @छोटू व बनवारी लड़ाई झगडा व हत्या के प्रयास के केस में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं, तथा आरोपी दौलत राम भी पहले मर्डर के केस में गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयोग एक कट्टा (देशी पिस्तौल) 315 बोर, 1 डंडा,1 राड लोहा, 2 शोकर बाइक के, बरामद करके जेल भेज दिया गया है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *