April 21, 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में चलाया सफाई अभियान

0
3
Spread the love

Faridabad News, 02 Oct 2019 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में बस स्टैंड बल्लभगढ़ में हरियाणा राज्य परिवहन निगम के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया व एमसीएफ बल्लभगढ़ के संयुक्त आयुक्त गगनदीप के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें एमसीएफ के सफाई कर्मियों व परिवहन निगम के कर्मचारियों के सहयोग से आसपास के क्षेत्र में सफाई की गई।

जीएम श्री गोगिया ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सभी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि सभी कर्मचारी कार्यालय व बस स्टैंड में निंरतर स्वचछता बनाये रखें। अन्य लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें। सफाई अभियान के दौरान बस स्टैंड के पास जमा गंदगी की सफाई की। इसी प्रकार स्वचछता बस स्टैड में ध्रूमपान निषेध कार्यक्रम भी चलाया गया। इस अवसर पर निगम के यातायात प्रबंधक नवनीत बजाज व एसपीओ प्रदीप अहलावत, बस स्टैंड का स्टाफ ड्राइवर व कंडक्टर भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *