April 21, 2025

निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने समर्थकों सहित भरा नामांकन

0
2255
Spread the love

Faridabad News, 03 Oct 2019 : पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने आज सेक्टर-12 स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया। नामांकन भरने से पूर्व श्री रावत ने चंदावली स्थित अपने कार्यालय पर हवन यज्ञ किया और परमात्मा से जीत का आर्शीवाद लेते हुए वाहनों के काफिले में अपने समर्थकों के साथ सेक्टर-12 पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन भरा। इस दौरान लोगों ने ‘नयनपाल रावत जिंदाबाद’ ‘नयनपाल रावत तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को बदल दिया। नामांकन भरने से पूर्व उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि वह पृथला क्षेत्र के लोगों के हकों की लड़ाई लड़ रहे है और यह चुनाव वह नहीं बल्कि पूरा पृथला क्षेत्र खुद को नयनपाल रावत मानकर लड़ रहा है। उन्होंने भाजपा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जब पृथला क्षेत्र में भाजपा का कोई झंडा उठाने वाला नहीं था, तब उन्होंने पिछले 15 सालों से एक सक्रिय कार्यकर्ता के रुप इस पार्टी को पृथला में स्थापित करने का काम किया परंतु कुछ स्वार्थी लोगों ने शीर्ष नेतृत्व को बरगलाकर उनकी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, जिसका पृथला की जनता 21 अक्तूबर को वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। श्री रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं दिलवाना और युवाओं को रोजगार के अवसर दिलवाना उनका एकमात्र उद्देश्य है और अगर लोगों ने उन्हें विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा तो वह विकास के मामले में पृथला क्षेत्र की पूरी तरह से कायाकल्प कर देंगे। रावत ने लोगों से आह्वान किया कि यह न्याय की लड़ाई है और इसमें क्षेत्र के हर व्यक्ति अपना पूरा समर्थन झोंकना होगा ताकि मौकापरस्त लोगों को उनकी जमीनी हकीकत दिखाई जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *