February 16, 2025

मंथन के छात्रों ने डीएमआरसी की मदद से किया पटेल चौक मेट्रो संग्रहालय का भ्रमण

0
233

New Delhi News, 20 Oct 2019 : दान की परंपरा प्राचीन काल से ही भारत की संस्कृति रही है और इसी को आगे भी बरक़रार रखने के लिए 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वर्ष “दान उत्सव सप्ताह” मनाया जाता है। दान उत्सव एक परोपकार का त्योहार है’ जो लोगों को किसी भी रूप में, या तो सामग्री या सेवा के माध्यम से दान करने के लिए प्रोत्साहित करता है’।मंथन कई वर्षों से देश के अभाव ग्रस्त बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन को ज्ञान से आलोकित कर रहा है और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे रहा हैI देश के अन्य लोग भी मंथन के इस महान उद्देश्य से जुड़ सकें इसके लिए मंथन भी प्रत्येक वर्ष अपने सभी केन्द्रों में “दान महोत्सव” का आयोजन करता आ रहा है और इसी क्रम में मंथन इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2019 से 27अक्टूबर 2019 तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की सभी शाखाओं में दान महोत्सव का आयोजन कर रहा है।

इस आयोजन के तहत, डीएमआरसी शहर के २५ मेट्रो स्टेशनों पर देश के अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए स्टेशनरी आइटम और किताबें एकत्र करने का अभियान चलाया जा रहा है। डीएमआरसी के सहयोग से मंथन ने भी विधान सभा, शास्त्री पार्क,रोहिणी, सेक्टर-18 और द्वारका सेक्टर-21 के मेट्रो स्टेशन पर अपने प्रोमोशनल स्टाल लगाये। साथ ही डीएमआरसी द्वारा मंथन के बच्चों के लिए फ्री मेट्रो Joy Ride दी गई जिसमें मंथन के दिल्ली स्थित शकूरपुर केंद्र के बच्चों ने पटेल चौक पर मेट्रो तक का संग्रहालय का दौरा किया गया जिसमें कठपुतली डांस का शो भी आयोजित किया गया थाI मंथन के 5 स्वयं सेवकों के साथ 45 छात्र 4 अक्टूबर 2019 को सुबह पटेल चौक मेट्रो संग्रहालय के भ्रमण के लिए पहुंचे जहाँ श्रीएन.डी. खन्ना (मेट्रो संग्रहालय के समन्वयक) ने उनका स्वागत किया।इसके बाद वे सभी को मेट्रो संग्रहालय में ले गए और मेट्रो के कई तथ्यों, कार्य प्रणालियों और नियमों के बारे में उन्हें बताया।डीएमआरसी ने बच्चों के लिए एक कठपुतली शो की भी व्यवस्था की जिसके माध्यम से उन्होंने बच्चों को “मेट्रो और उसके नियमों” से अवगत कराया। अंत में बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट बॉक्स की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी।इस पूरे भ्रमण ने बच्चों को एक नया अनुभव प्रदान किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *