महिलाओं के लिए प्रेरणा और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दे रही इशू तेवतिया : राजेश जून

0
744
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2019 : जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है बस इच्छाशक्ति होनी चाहिए। महिलाएं आज पुरूषों से भी आगे निकलकर देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह बात हरियाणा पर्यटन निगम के जीएम राजेश जून ने महिला उद्यमी ईशू तेवतिया के तीसरे ब्रमीस एगलैस बेकरी सेक्टर-31 के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोगों से कही। इस अवसर पर मशहूर महिला उद्यमी ए टू जेड ग्रुप की एमडी अलका जून जिन्होनें हजारों महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए है वह मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस मौके पर राजेश जून व अलका जून ने कहा कि ईशू तेवतिया ना केवल महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही है ब्लकि वह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उस कथन को भी सार्थक कर रही है जिसमें उन्होनें कहा है कि भारत ‘महिला विकास’ से ‘महिला के नेतृत्व में विकास’ की तरफ आगे बढ़ रहा। उन्होनें कहा कि हमारी देश की महिलाएं अपने आत्मबल से खुद को आत्मनिर्भर बना रही हैं। नारी का समग्र विकास, सशक्त नारी ही न्यू इंडिया है। इस अवसर पर ईशू तेवतिया ने कहा कि उनका बचपन से ही शौक था केक और चॉकलेट बनाने का और अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होनें एमएनसी कंपनी की भारी भरकम सैलरी तक छोड़ दी। उन्होनें कहा कि मेरी इस चाहत को पूरा करने में मुझे अपने ऐसे दोस्तों का सहयोग मिला जोकि होटल इडस्ट्री और बेकरी व्यवसाय से जुडुे हुए थे। जिनकी बदौलत मुझे पीछे मुडक़र नहीं देखना पड़ा और आज मेरे खुद के तीन है जिसमें पहला चार्मवुड,दूसरा ग्रीनफील्ड और तीसरा यह सेक्टर-31 का है। ईशू तेवतिया ने पुराने जमाने में नारी को शक्ति का रुप मानने की बात कही। उन्होंने कहा कि ‘पुराने जमाने के समाज में नारी का स्थान, योगदान और सम्मान अलग था। वैसा ही समाज हमें आज भी बनाना है। इस मौक पर महेन्द्र मान,सरोज मान,सुरेश तेवतिया,योगेन्द्र तेवतिया,युवराज तेवतिया पॉयलट(स्पाईसजैट)जगदीप तेवतिया,अखिल मित्तल,विनोद गोयल व अंजू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here