Faridabad News, 25 Oct 2019 : बालाजी पब्लिक स्कूल, मलेरना रोड़, बल्लभगढ़ में शुक्रवार, 25 अक्टूबर को ‘दीवाली मेला’ एवं ‘बेबी शो’ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को चार चाँद लगा दिए। इस मेले में विद्यार्थियों द्वारा फूड कोर्ट, गेम, आर्ट गैलेरी आदि के विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए। फूड कोर्ट में गोलगप्पे, पाव भाजी, सैंडविच, भेलपूरी, पापड़ी चाट, फ्रूट चाट, छोले-कुल्चे, दही-भल्ला, वेज बिरयानी, आइसक्रीम, पेस्ट्री व पेटीज आदि की स्टॉल्स थीं। गेम स्टॉल्स में पिन थ्रोइंग,ब्लून एण्ड बास्केट, रिंग द टॉय, ट्राई यूअर लक, थ्रो दा कॉइन्स, पिंग पोंग, टिक-टोक, स्पिन द व्हील आदि की स्टॉल्स थीं। आर्ट गैलेरी में हाथ से बने दीये, वाल हैंगिंग्स, पेंटिंग्स, वंदनवार, पजल लैम्पस् आदि थे। उपरोक्त सभी स्टॉल्स का संचालन व सामग्री का निर्माण विद्यार्थियों ने स्वयं ही किया था। मेले में स्वच्छ भारत का स्टॉल लगाकर भारतवर्ष को स्वच्छ रखने को महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह, प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती दीपमाला सिंह एवं सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ने सभी अभिभावकों, शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित एवं सुखद दीपावाली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजकिशोर सिंह नेगी ने भी सभी अभिभावकों, अध्यापकों व विद्यार्थियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कम से कम पटाखे चलाने एवं घरों एवं सरसों के तेल के दीये जलाने को प्रेरित किया।
दीवाली मेले में बेबी शो का भी आयोजन किया गया जिसमें अपने अभिभावकों के साथ आए 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों ने मंच पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस बेबी शो की सभी ने एकमुक्त कंठ सराहना की एवं नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जान्ह्वी (नृत्य) ने, द्वितीय स्थान माही (नृत्य) एवं तृतीय स्थान गर्विका (कविता पाठ) ने प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कृत कर उनकी हौंसला आफजाई की गई।
दीवाली मेले में आमंत्रित सभी अभिभावक भी इस कार्यक्रम को देखकर सराहना किए बिना नहीं रह सके और खूब खरीदारी कर तथा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेकर उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य जयपाल सिंह, शिक्षकगण देवराज, मुकेश कुमार, कुलदीप, श्रीमती सान्तना मल्लिक, श्रीमती गीता रानी, कुमारी हरवीन कौर, विनोद मान सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।