दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा पर जजपा नेता जावेद अख्तर ने बांटी मिठाई

0
888
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Oct 2019 : हरियाणा सरकार में दुश्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा पर आज जननायक जनता पार्टी बडखल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के युवा जिला उपाध्यक्ष जावेद अख्तर ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ सेक्टर-48 में मिठाई बांटी। इससे पूर्र्व सभी ने जननायक चौ. देवीलाल अमर रहे, अजय चौटाला जिन्दाबाद,नैना चौटाला जिन्दाबाद,दुश्यंत चौटाला जिन्दाबाद,दिगविजय चौटाला जिन्दाबाद के नारे लगाकर पूरे वातावरण को जजपामय बना दिया। इस अवसर पर जावेद अखतर ने कहा कि दुश्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा से आज पूरा हरियाणा खुशी से झूम रहा है। उन्होनें कहा कि दुश्यंत चौटाला के मागदर्शन में हरियाणा का विकास तेजी से होगा क्योकि वे हरियाणा और यहां के रहने लोगों के लिए पूरी तरह निष्ठावान है। उन्होनें कहा कि जननायक जनता पार्टी चौ.देवीलाल के आर्दशों पर चलने वाली पार्टी है और यह जनता की आकाक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरेगी। जावेद अख्तर ने कहा कि आज प्रत्येक हरियाणावासी को दुश्यंत चौटाला में चौ.देवीलाल की छवि दिखाई देती है और वह दिन दूर नहीं जब अपने दादा की तरह दुश्यंत चौटाला का नाम भी देश के साथ साथ विश्व में चमकेगा। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमजान खान,युवा हल्काध्यक्ष इरशाद खान,हल्का प्रधान बडखल अब्बासी,जिला उपाध्यक्ष मास्टर अयूब सैफी,जजपा नेता वीरेन्द्र नंबरदार,सचिव जकारिया नंबरदार,शकील अहमद,शहनवाज व आमिर खान इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here