मुजफ्नगर दंगों पर आधारित फिल्म में नजर आएगा शहर का छोरा देव शर्मा

0
1824
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : मुजफ्नगर दंगों पर आधारित फिल्म मुजफ्फरनगर दी बर्निंग लव में सेक्टर-22-23 में रहने वाले देव शर्मा मुख्य भूमिका अदा करेंगे। 17 नवंबर को रीलीज होने वाली फिल्म की स्टारकास्ट शुक्रवार को होटल डिलाइट ग्रैंड में पत्रकारों से रूबरू हुई। फिल्म के डायरेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 में हुए दंगों पर कई चीजे ऐसी थी, जो अभी तक लोगों के सामने नहीं आ सकी। इस फिल्म के जरिए उन दृश्यों को सामने लाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के डीएम ने फिल्म के कई सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। जबकि सेेसर बोर्ड के अनुसार उन्होंने कई दृश्यों को खुद ही काट दिया है।

इस फिल्म के माध्यम से उनका उद्देश्य केवल जनता के सामने सच्चाई लाना है। फिल्म के हीरो देव शर्मा ने कहा कि जब सेंसर बोर्ड को फिल्म पर आपत्ति नहीं है तो डीएम फिल्म को क्यो रोकना चाह रहे हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माना विजय भारद्वाज ने कहा कि वह आगे भी गंभीर विषयों पर फिल्म तैयार करते रहेंगे। इस मौके पर संगीतकार मनोज नयन, अनिल जार्ज, मुसरलीन कुरैशी, एेश्वर्या देवान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here