पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है जीडी बजाज आटो : पुनीत सेठी

0
771
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Oct 2019 : एनसीआर में दूषित हो रहे पर्यावरण की रोकथाम के लिए जीडी बजाज आटो मोबाइलस ने सीएनजी के आटो चलाए है। जिससे डीजल से होने वाले प्रदूषण से फरीदाबाद में रोकथाम बढ़ेगी। वहीं लोगों को भी इससे रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। सडक़ पर दौडऩे के लिए प्रदूषित रहित आटो देकर लोगों को स्वच्छंद हवा में सफर के लिए कदम बढ़ा रही है। यह जानकारी देते हुए सैक्टर-28 स्थित मैट्रो स्टेशन के पास स्थित जी.डी. बजाज आटो के डायरेक्टर पुनीत सेठी ने बताया कि अक्तूबर मास में 251 सीएनजी बजाज आटो की डिलीवरी देकर क्षेत्र में प्रदूषण पर नियंत्रण किया है। प्रदूषण रहित इन आटो से जहां लोगों की यात्राएं सुगम होंगी वहीं 251 लोगों को रोजगार के साथ उनकें परिवार का भविष्य संवरेगा। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ग्राहकों की मांग के अनुरूप कार्य कर रही है वहीं कंपनी गुणवत्ता के मामले में भी दूसरी आटो कंपनियों से आगे हैं। कंपनी ग्राहको के भरोसे व विश्वास को ध्यान में रखकर ही अपने नए व आधुनिक माडॅल भी समय-समय पर बाजार में उतारती है ताकि ग्राहकों को नई तकनीक व उच्च क्वालिटी से रूबरू करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रोजगार के भी अवसर प्रदान होंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील भी की कि वाहन चलाते समय अपनी व दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे और यातायात के नियमों का पालन कर अपने अच्छे नागरिक व चालक होने का कर्तव्य निभाए। इस अवसर स्टाफ व अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here