महंगाई, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दे पर 11 को विशाल प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

0
762
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Nov 2019 : विगत दिनों सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में 31 सीटें मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस में एक नए जोश का संचार हुआ है। इसी कड़ी में जिले के कांग्रेसियों की एक बैठक मंगलवार को सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाऊस में आयोजित की गई। इस बैठक की विशेषता यह रही कि इसमें सभी नेता एकमत दिखाई दिए। बैठक के कन्वीनर पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक ललित नागर व कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने की। बैठक में मुख्य रुप से लखन सिंगला, योगेश गौड़, पं. राजेंद्र शर्मा, बलजीत कौशिक, मुकेश शर्मा, यशपाल नागर, प्रदेश सचिव व प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, तरुण तेवतिया, योगेश ढींगड़ा, जगन डागर, गुलशन बगगा, महिला कांग्रेसी नेत्री पराग शर्मा, रेनू चौहान, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रिंकू चंदीला, डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला, गौरव धींगड़ा, अनीशपाल, नीरज गुप्ता, वेदपाल दायमा, कृष्ण अत्री, बिजेंद्र मावी, विनोद कौशिक, नरेश वैष्णव, आदि अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अपराध व किसानों की समस्याओं जैसे ज्वंलत मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 11 नवंबर को एक विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में सभी कांग्रेसी एकजुट होंगे और वहां से जिला मुख्यालय के लिए कूच करेंगे। कांग्रेसियों ने संयुक्त रुप से कहा कि भाजपा के 75 पार के नारे को जनता ने सच्चाई का आइना दिखाने का काम किया है। जनता भाजपाई के जुमलों में अब फंसने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली क्योंकि यह गठबंधन स्वार्थ सिद्धी के लिए किया गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि बेशक कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने में चूक गई हो, लेकिन एक मजबूत विपक्ष के रुप में जनता के हक-हकूक की आवाज को प्रमुखता से उठाते हुए भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को आयोजित होने वाला विशाल धरना प्रदर्शन अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा, जो नई नवेली भाजपा सरकार की नींद उड़ाने का काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here