दीपिका को नहीं मिला है रेस 3 का आॅफर

Mumbai News : पिछले दिनों ख़बरें आयी थीं कि दीपिका पादुकोण, सलमान खान स्टारर फिल्म रेस 3 में लीडिंग लेडी होंगी। दीपिका ने हाल ही में एक बातचीत में इशारा किया है कि वह ख़ुशी-ख़ुशी सलमान खान की फिल्म का हिस्सा बनने को तैयार हैं पर फिलहाल उन्हें फिल्म आॅफर हुई नहीं है। कहा जा रहा है कि सलमान की इस रेस में अब कटरीना भी शामिल हो सकती हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान ने अपनी ख़ास दोस्त कटरीना कैफ का नाम सुझाया है। सलमान के साथ कटरीना की जोड़ी हिट मानी जाती रही है। दोनों फिलहाल ‘टाइगर जिंदा है’ में भी साथ काम कर रहे हैं। कटरीना, रेस के पहले भाग का हिस्सा रही हैं, इसलिए फिल्म के मेकर्स उन्हें बोर्ड पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ खबरें यह भी हैं कि दीपिका अब उन फिल्मों को करने में ही दिलचस्पी ले रही हैं, जिनमें उन्हें सेंट्रल करेक्टर निभाने का मौका मिले। हालांकि वो रेस 2 का हिस्सा थीं लेकिन अब उनके काम के चुनाव में अंतर आ गया है। वैसे पिछले दिनों ये भी ख़बरें थीं कि दीपिका और कटरीना,आनंद एल राय की फिल्म में साथ आ सकती हैं लेकिन बाद में दीपिका ने अपने पैर खींच लिये थे और अनुष्का की एंट्री हो गई।