Faridabad News, 25 Nov 2019 : करीब 50 सेंटरों के स्लम बस्तियों के पढ़ने वाले बच्चों को प्रयास संस्थान ने करीब डेढ़ सौ बच्चों को स्कूली जैकेट बाटे। वहीं इस मौके पर गरीब बच्चों के लिए आध्या के नाम से एक वेबसाइट की भी लॉन्चिंग हुई। जिसमें गरीब परिवार के बच्चों को स्कूल से अच्छे नंबर लाने वाले को चुना जाएगा ओर उस बच्चे का पूरा खर्चा। इस वेबसाइट द्वारा दिया जाएगा।
आध्या वेबसाइट को बनाने वाली आध्या ने बताया कि यह वेबसाइट गरीब बच्चों के लिए बनाई गई है। इसमें उन गरीब बच्चों को शामिल किया जाएगा जो अपनी स्कूल की फीस नहीं दे पाते है। इस वेबसाइट से ऑनलाइन डोनेशन लिया जाएगा जो एक बच्चे को ₹5000 इस वेबसाइट के माध्यम से डोनेट किया जाएगा। अब तक ऐसे 30 बच्चों को इस वेबसाइट में जोड़ा गया है। जिन्हें ₹5000 डोनेशन मिला है। आध्या ने बताया कि उन्होंने अभी 30 बच्चों को जोड़ा है पर उनका लक्ष्य इसे ओर आगे बढ़ाने के लिए है ओर गरीब बच्चों की मदद करना ही उनका जीवन की राह है।
प्रयास के जनरल सेक्रेटरी तरुण गुप्ता ने बताया कि आज यह कार्यक्रम उन गरीब बच्चों के लिए हैं जो बच्चे प्राइवेट स्कूलों में या सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ पाते उन बच्चों को प्रयास द्वारा फरीदाबाद के 50 सेंटरों के माध्यम से पढ़ाया जाता है आज उसी के स्थापना दिवस पर उन गरीब बच्चों को सर्दियों के लिए स्कूली जैकेट बांटे गए। तरुण गुप्ता ने बताया कि आज एक और नई पहल की गई आज एक वेबसाइट को भी लांच किया गया। जिसमें ऐसे गरीब बच्चों को जोड़ा जाएगा जो स्कूलों में अच्छे नंबर लाते हैं उन बच्चों का पूरा खर्चा आध्या वेबसाइट के द्वारा डोनेट करके दिया जाएगा अभी तक आध्या वेबसाइट द्वारा 30 बच्चों को ही जोड़ा गया है पर यह प्रयास आगे भी चलता रहेगा। आध्या वेबसाइट को बनाने वाली आध्या को भी इस चीज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।