शादी का झांसा दे युवती का शारीरिक शोषण

0
1067
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआइटी-2 क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले उनके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपना नाम नवादा निवासी जयप्रकाश बताया था। फोन करने वाले ने युवती से कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। युवती उसकी बातों में आ गई। दोनों फोन पर एक दूसरे से बातें करने लगे। जुलाई 2014 में युवती के घरवाले शादी में गए थे। उस समय युवती घर पर अकेली थी। तब आरोपी युवती के घर पहुंचा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी लगातार युवती से शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती का कहना है कि करीब एक महीने पहले ही उसे पता चला है कि जयप्रकाश शादीशुदा है। युवती ने इस बारे में आरोपी से बात की तो उसने युवती को धमकाया। करीब एक महीने पहले युवती के घर पर कोई नहीं था। आरोपी उसके घर पहुंचा और शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उससे शारीरिक संबंध बनाए। 19 जुलाई को आरोपी कार में अपने तीन-चार दोस्तों के साथ पहुंचा और पिस्तौल के बल पर युवती के अपहरण की कोशिश की। विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here