Faridabad News, 30 Nov 2019 : आज एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओ ने हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी और कांचीपुरम की रोजा की गैंग रेप के बाद निर्मम हत्या पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और अपना विरोध प्रकट करते हुए जघन्य अपराध करने वाले दोषियों के लिए फांसी की मांग की। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने किया।
इस दौरान प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि पिछले 2 दिनों में 2 बड़े रेप मामले सामने आए है जिन्होंने देश की जनता को झकझोर के रख दिया है। एक मामला तेलंगना के हैदराबाद का है जहाँ पर घर लौट रही 26 वर्षीय पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रिंयका रेड्डी को सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने जिंदा जला दिया तथा दूसरा मामला तमिलनाडु के कांचीपुरम का है जहाँ पर 19 वर्षीय रोजा नाम की लड़की के साथ बलात्कार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
कृष्ण अत्री ने कहा ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ वाला स्लोगन किसी काम का नहीं क्योंकि पढ़ लेने से भी बेटियां बच नहीं जातीं वे तब भी ज़िंदा जला दी जाती हैं। उनका दोष यह है कि वे अब भी समाज पर विश्वास कर लेती हैं। समाज, जहां हवस के दरिंदे छुट्टा घूम रहे हैं। उन्होंने कहा महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचारों औऱ अपराधों को देखकर सोयी हुई भाजपा सरकार को उचित कदम उठाने होंगे ताकि इंसान के रूप में घूम रहे शैतानों को इस तरह के जघन्य अपराध करने से रोका जा सके। अत्री ने कहा कि इस तरह के वहसी दरिंदो के लिए कड़े से कड़े कानून बनाकर सीधा फाँसी दे देनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की अन्य घटना देखने को ना मिले।
इस दौरान छात्रनेता विशाल वशिष्ठ, रवि पाण्डेय, विवेक हंस, सौरभ कर्दम, पंकज छोंकर, मधुर, परवेज खान, आकाश झा, अंकित वर्मा, हासिम, दीनानाथ, हेमा चौधरी, योगेश पंवार, हर्ष तंवर, रितिक शर्मा, दीपक, अनुज वशिष्ठ, राहुल, विक्रम यादव, अमन आदि मौजूद थे।