April 20, 2025

राम बारात के बदले दिखाई गई शगनो की रात

0
59
Spread the love

Faridabad News : विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर कल रात मनाई गई भगवान राम और सीता की शादी। मंच से इस साल राम बारात नहीं निकाली गयी बल्कि उसकी जगह एक नया कांसेप्ट दिखाया गया जिसको नाम दिया गया शगनो की रात।सर्व प्रथम ढोल बाजों के साथ राम और सीता युगल जोड़ी को कमेटी के सभी सदस्य नाचते गाते हुए मुख्य द्वार से अंदर लाये और भव्य मंच पर उन्हें बिठाया गया। राम के रोल में कमेटी के महासचिव सौरभ ओर सीता के रोल में जितेश अहूजा की दिव्यता देखते बनती थी। मंगल गीतों के साथ सभी पधारे दर्शकों को अवसर दिया गया कि वह मंच पर आकर माथा टेकें व अरदास कर सकें।

इसके अलावा दिल्ही व मथुरा से आई रंगारंग झांकियों का प्रदर्शन किया गया। हनुमान जी की झांकी अत्यंत मनमोहक थी। नवरात्रे का अवसर जान माँ दुर्गा की झांकी भी दिखाई गई। राम का अभिनय करने वाले सौरभ के पिता सुनील कुमार द्वारा कार्यक्रम की ज्योत प्रचण्ड करवाई गई। कमल स्टूडियो के प्रोपराइटर हितेश, जो कि संस्था के सहयोगी हैं उन्हें भी ज्योत प्रचण्ड में सम्मिलित किया गया। खूब नाच गाने के बाद भंडारा किया गया। आज होगा इसी मंच से श्री राम को बनवास |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *