कैंडल मार्च निकालकर डॉ. रेडी की जघन्य हत्या पर रोष प्रकट किया

0
1005
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Dec 2019 : शक्ति मार्केट एसोसिएशन व मानव सेवा समिति के सदस्यों ने सेक्टर 7–10 मार्केट में कैंडल मार्च निकालकर हैदराबाद की डॉक्टर रेडी की जघन्य हत्या पर रोष प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और हत्यारों को तुरंत फांसी की सजा देने की मांग कीl

इस अवसर पर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वासुदेव अरोड़ा व महिला सेल की चेयरमैन उषा किरण शर्मा ने कहा कि पहले निर्भया और अब डॉक्टर रेडी महिलाओं के साथ ऐसा अत्याचार कब तक होता रहेगाl ऐसी घटनाएं संस्कारों की कमी का नतीजा है l आगे से ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए सभी सभ्य समाज को आगे आना होगा और अपने बच्चों खासकर लड़कों में अच्छे संस्कार का निर्माण करना होगा l समाजसेवी कैलाश शर्मा, सुरेंद्र जग्गा, वी के उप्पल, यशपाल भल्ला, ब्रजेश कुमार, किशन मोंगा, पवन अरोड़ा, हेमन्त, टीटू व नरेश भटेजा, जगदीश वर्मा, विनोद मग्गू, युगल किशोर, बाबा, जय भाटिया, जवाहर ने कहा कि निर्भया कांड के हत्यारों को अभी तक फांसी ना होने से ऐसी घटनाएं हो रही है किसी को डर ही नहीं हैl इस मौके पर कमला वर्मा, मीरा माथुर, संतोष दहिया, सुष्मिता, नीलम, संगीता, पूनम व मंजू आदि मौजूद रहे l सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here