‘हाईड एंड सीक’ सुप्रिया साठे द्वारा आयोजित एक समकालीन चित्रकला परिदृश्य प्रदशनी

0
1053
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 10 Dec 2019 : सुप्रिया साठे द्वारा एक समकालीन चित्रकला परिदृश्य प्रदशनी का आयोजन ललित कला अकादमी में किया गया। उनकी ये प्रदर्शनी उनकी बचपन कि यादो से प्रेरित है। जब वह गर्मियों की दुपहर में पेड़ो के नीचे बैठती थी। यह प्रदर्शनी 13 दिसंबर 2019 तक 12 बजे से 8 बजे तक चालू रहेगी।

सुप्रिया अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए कहती है की, “हर बार जब मेरा दिन शहर की रोज़मर्रा की जिंदगी से दूर समुद्र के सामने या पहाड़ पर या यहां तक कि एक पार्क में खड़े होने का करता है, जहां मैं प्रकर्ति के अद्भुत रंगो, पेड़ों, पक्षियों या लहरों की आवाज सुनकर सिर्फ शांति और खुशी को अनुभव करना चाहती हु। यह मेरी मुख्य प्रेरणा का सोत्र बानी है।”

सुप्रिया उनके चित्रों में बोल्ड और जीवंत रंग व अलग अलग बनावट का उपयोग कर चित्रों में जान डालती है। उनका लक्ष्य अपनी कला के जरिये अपरिचित सुंदरता के विशेष क्षण अनंत काल तक कैद करने का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here