तिगांव अनाज मंडी में राहगीरी कार्यक्रम आयोजन किया गया

0
973
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Dec 2019 : आज की राहगीरी की थीम ऊर्जा संरक्षण थी जिसमें बल्लभगढ़ जॉन के गांव विधानसभा हलके में होने वाली इस राहगीरी में करीब 3000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया जिनको बिजली विभाग के अधिकारियों ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

राहगीरी के नोडल अधिकारी पुलिस उपायुक्त एनआईटी डॉ अर्पित जैन के अलावा नगराधीश बलिना राणा, एसीपी सेंट्रल महेंद्र वर्मा, सतिंदर कौर जिला शिक्षा अधिकारी, प्रदीप चौहान एस ई बिजली बोर्ड,एक्शन कुलदीप मोर बिजली बोर्ड, बीडीपीओ सेक्ट्ररी मार्केट कमेटी तिगांव, सभी प्रबंधक थाना बल्लभगढ़ जोन, नरेश वर्मा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, अन्य 17 विभागों के प्रशासनिक अधिकारी के साथ तिगांव विधानसभा के लगभग सभी गांव के सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जनकल्याण की योजनाओं को राहगिरी कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर बताया। खेलकूद गतिविधियां रस्साकशी, बैडमिंटन टेबल टेनिस, कबड्डी, गुल्ली डंडा, नींबू चम्मच रेस,मटका रेस, रन फॉर फन जागरूकता रैली निकाली गई।

गरीब व्यक्तियों को बांटने के लिए पुराने कपड़े एकत्रित किए गए। रक्तदान के बारे में भी जागरूक किया गया।

सभी प्रतिभागियों को और विजेताओं को ऊर्जा संरक्षण का महत्व बताते हुए बिजली विभाग की ओर से एलईडी के बल्लभ उपहार स्वरूप दिए गए।

राहगीरी में मौजूद सभी लोगों ने रहागिरी के कल्चरल प्रोग्राम में जमकर लुफ्त उठाया व सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here