April 21, 2025

रैडक्रास ने 522 दिव्यांगजनों का किया पंजीकरण, 25 को मिलेंगे उपकरण

0
856
Spread the love

Faridabad News, 17 Dec 2019 : रैडक्रास द्वारा दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले उपकरणों के लिए चलाए जा रहे 4 दिवसीय कैंप का आज समापन हो गया। कैंप के अंतिम दिन दयालनगर में भाजपा नेत्री अनीता शर्मा द्वारा दिव्यांगों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालाय द्वारा आयोजित इस कैंप में लोगों ने बढ़-चढक़र रूचि दिखाई और 4 दिन अलग-अलग क्षेत्रों में लगे पंजीकरण शिविरों में 522 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। जिनको 25 दिसम्बर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा उपकरण वितरित किए जाएंगे। फाउंडर अध्यक्ष सीड फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब प्रोजैक्ट चेयरमैन जगदीश सहदेव एवं सचिव रैडक्रास विकास कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के सरल जीवनयापन हेतु चलने-फिरने एवं सुनने में सहयोग करने वाले यंत्रों एवं उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए रैडक्रास संस्था द्वारा 4 दिवसीय पंजीकरण शिविर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए, जिनमें पंजीकरण कराने वालों को 25 दिसम्बर को उपकरण दिए जाएंगे। रजिस्टे्रशन कैंप का आयोजन करने वाली भाजपा नेत्री अनीता शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों एवं गरीबों की सेवा करने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है। इसलिए हमें अपने आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मदद करना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनो के लिए जो सहायता उपकरण वितरित किए जाते हैं, उनमें अधिक से अधिक लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। भाजपा सरकार का एकमात्र उद्देश्य देश के सबसे पिछड़े एवं गरीब लोगों तक सहायता उपलब्ध कराना है और इसी उद्देश्य को लेकर ईमानदारी के साथ लोगों को जहां उपकरण दिए जा रहे हैं, वहीं उनको अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। रजिस्ट्रेश कैंप के अलावा इस अवसर पर लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से हेमंत अत्री, डा. मंजीत (सिविल सर्जन), डा. जय प्रकाश, डा. योगेश, डा. एम पी सिंह, नारायण शर्मा, रैडक्रास सहायक पुरुषोत्तम सैनी सहित पुनर्वास टीम मौजूद थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *