April 21, 2025

युग स्पोर्ट्स ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब, अभिमन्यू यादव ने 307 रनों की शानदार पारी खेलकर दर्ज किया रिकॉर्ड

0
1258
Spread the love

Guru gram News, 20 Dec 2019 : कादरपुर में आयोजित प्रथम युग दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में युग स्पोर्ट्स की टीम ने केएन कोल्टस टीम को भारी रनों के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी कर रही युग स्पोर्ट्स टीम के होनहार खिलाड़ी अभिमन्यू यादव ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 307 रनों का विशाल स्कोर तैयार किया। टीम के अन्य खिलाड़ियों के सहयोग से युग स्पोर्ट्स ने 80 ओवर की पारी में कुल 522 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी केएन कोल्टस की टीम महज 258 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार युग स्पोर्ट्स ने 264 रनों से यह प्रतियोगिता जीत ली। इस टूर्नामेंट का मैन आफ द मैच अभिमन्यू यादव को घोषित किया गया और मैच के दौरान उपस्थित तमाम अतिथियों और दर्शकों ने अभिमन्यू की इस कामयाबी पर उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। अभिमन्यू के कोच रजनीश गौतम और विजेता टीम के कप्तान अनिल दायमा ने कहा कि अभिमन्यू एक होनहार खिलाड़ी हैं और एक दिन अवश्य ही देश का नाम रोशन करेंगे। बता दें कि अभिमन्यु यादव शिकोहपुर के रहने वाले है । अभिमन्यू यादव पिछले कई वर्षों से पटौदी ट्राफी में गुरुग्राम जिले की क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार जहां टीम को विजय दिलाई है वहीं भारी रनों का स्कोर खड़ा कर रिकॉर्ड दर्ज किया है। अभिमन्यू पिछले वर्ष हरियाणा रणजी ट्रॉफी कैम्प के सदस्य और हरियाणा की टी-20 टीम के सदस्य भी रहे हैं। अभिमन्यू का अगला लक्ष्य हरियाणा क्रिकेट टीम में खेलना है। अभिमन्यू को बचपन से ही क्रिकेट में काफी रुचि है और हमेशा उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *