Faridabad News, 24 Dec 2019 : इस आर्यक्रम में स्कूल सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर इसे यादगार बना दिया। इस अवसर पर ब‘चे क्रिसमस की धुनो ओर सेंटा के साथ मौज मस्ती करते नजऱ आए। इस मौक़े पर सैंटा क्लोज़ ने ब‘चों को टोफिय़ा व चोक्लेट बाँटी कार्यक्रम में मोज़ुद हर बच्चा जिंगल बेल -जिंगल बेल की धुन गुनगुनाता नजऱ आ रहा था। इस मौक़े पर हरोल्ड पब्लिक स्कूल की इनचार्ज श्रीमती अर्चना शर्मा ने कहा की हरोल्ड पब्लिक स्कूल के डाइरेक्टर श्री नवदीप यादव के दिशा निर्देश पर वे समय समय पर स्कूल में वे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते है ताकि ब‘चे भारत वर्ष में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों के बारे में जानकर अपनी संस्कृति से रूबरू हो सके। उन्होंने कहा की सदियों से यह त्योहार लोगों में ख़ुशियाँ ओर प्रेम ओर भाईचारे की मिसाल क़ायम करता रहा है। श्रीमती अर्चना शर्मा ने कहा कीं प्रभु ईसा मसीह ने समाज को समानता का पाठ पढ़ाया था। उन्होंने ऐसा समाज बनाने में ज़ोर दिया जिसमें क्रूरता व अन्याय की जगह ना हो ओर सभी प्रेम ओर समानता के साथ रहे। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक गण व स्टाफ़ मोज़ुद रहे ।