गैस एजेंसी वाले ही लगा रहे ग्राहकों को चूना

0
1264
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Jan 2020 : संजय कॉलोनी स्थित नीलम इंटरप्राइजेज गैस एजेंसी द्वारा प्रत्येक सिलिंडर में कम गैस होने की शिकायत मिलने पर वार्ड नंबर 3 स्थानीय पार्षद जयवीर खटाना ने आज सेक्टर 23A मार्किट में नीलम गैस एजेंसी के दो अलग अलग गाड़ियों को रुकवा कर सिलिंडर चेक किया गया जिसमे सभी सिलिंडर में लगभग 3 -4 किलो गैस कम भरा गया था| एजेंसी के गैस बांटने वाले कर्मचारी से पूछे जाने पर कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगते दिखे| स्थानीय निवासी योगेश ने बताया की ने बताया की सिलिंडर सिर्फ 20-25 दिन चलता है और शक होने पर हमने कई बार चेक किया और हमेशा 3-4 किलो कॉम मिला है, हमने गैस एजेंसी के मालिक को भी सूचित किया लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था |

पार्षद जयवीर खटाना ने बताया की गरीब जनता का पैसा लूटने का काम किया जा रहा था| जनता को दिन दहाड़े चुना लगाने का काम गैस एजेंसी मालिक के बगैर जानकारी और सहमति से संभव हो पाना मुश्किल है|

इस मामले जानकारी फ़ूड इंस्पेक्टर को दी गयी और फ़ूड इंस्पेक्टर ने नीलम गैस एजेंसी के एफ आई आर दर्ज करवा दिया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here