April 22, 2025

ब्रह्माकुमारी एनआईटी द्वारा विश्व शांति महासम्मेलन का भव्य आयोजन

0
107
Spread the love

Faridabad News, 13 Jan 2020 : ब्रह्माकुमारीज़ एनआईटी फरीदाबाद सेवा केंद्र द्वारा विश्व शांति महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया I इसमें शहर की 25 संस्थाओं ने भाग लिया। संसार में बढ़ते जा रहे अशांति के वातावरण को देखते हुए कार्यक्रम का थीम ‘आई प्लेज फॉर पीस” रखा गया और सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समाज में शांति का वातावरण कैसे स्थापित हो इस बारे में अपने विचार साँझा किये। दिल्ली से आई ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने कहा जब तक आंतरिक शांति नहीं होगी तब तक संसार में शांति स्थापन करना असंभव है और आंतरिक शांति तब तक नहीं आ सकती जब तक हम अपनी बुराइयों को ख़त्म नहीं करेंगे। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने 2 मिनट का शांति सन्देश भी दिया और सभी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा शांति स्थापन करने की जो मुहीम चलाई है वह बहुत सराहनीय है।साथ ही सभी ने कहा कि हम सभी को एक जुट होकर शांति स्थापन करने का प्रयास करना होगा ।इस कार्यक्रम में मैडिटेशन के माध्यम से संसार को,प्रकृति को ,दुखी अशांत आत्मायों को एवं देश के वीर शहीदों को शांति के वाइब्रेशंस दिए गए।

कार्यक्रम में डी एल ऍफ़ के प्रेजिडेंट जे पी मल्होत्रा, रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रेजिडेंट जे पी सिंह मक्कड़ ,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की एडवोकेट वंदना सिंह,डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट संदीप सेठी, रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन के प्रेजिडेंट विवेक सूद, सेफ एंड सिक्योर हरियाणा के डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी अनुशीत दिवेदी, राष्ट्र रक्षा मंच के गंगा शंकर, फरीदाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनमोहन गुप्ता, जाट समाज के जनरल सेक्रेटरी एच एस मालिक, लिओनेस क्लब की प्रेजिडेंट ईशा गुप्ता, क्वींस क्लब के लक्समी गौतम, मिशन जागृति के प्रवेश मालिक और गौरव भरद्वाज, दघीचि देह दान समिति के नरेंदर बंसल, फरीदाबाद स्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के भारत बत्रा, पंजाबी सेवा समिति के ज्योति छाबरा, ऊँचा गांव मस्जिद के मौलाना जमालुद्दीन, रॉयल्स क्लब ट्रस्ट के देवराज गौतम,महावीर इंटरनेशनल के आशीष मंगला, एक्टिवा हौंडा शोरूम के चेयरमैन संजय बजाज, नवभारत टाइम्स के ब्यूरो चीफ पवन जाखड़, इम्प्रेससिव टाइम के अध्यक्ष मनोज कुमार अIदि गणमान्य लोग मौजूद थे। सेवा केंद्र संचालिका बी के उषा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम में बी के पूनम, बी के संगीता, बी के नीलम, बी के प्रिया, बी के मनोहर लाल गेरा ,बी के सूंदर गाबा आदि भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *