सृष्टि बब्बर को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

0
827
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Jan 2020 : फरीदाबाद नगर निगम एन.आई.टी. जोन तृतीय की प्रभारी अधिकारी सृष्टि बब्बर को निगम के कराधान विभाग में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सेक्टर 12 में आयोजित किये गये गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर निगमायुक्त डा. यश गर्ग, जिला उपायुक्त यशपाल यादव और पुलिस आयुक्त के.के. राव भी उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम के कराधान विभाग के तृतीय जोन ने चालू वित वर्ष में पिछले वर्षों की तुलना में कर वसूली करके एक रिकार्ड कायम किया है, जिससे निगम की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में मदद मिली है। गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किये जाने पर सैंकड़ों शहरवासियों, गणमान्य व्यक्तियों, निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सृष्टि बब्बर को इस सम्मान का हकदार बताते हुए उन्हें बधाई दी है। इधर अवार्डी सृष्टि बब्बर ने उसे प्राप्त अवार्ड को निगमाुयक्त की प्रेरणा व उत्साहवर्धन और एन.आई.टी. जोन तृतीय की टीम के द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम बताते हुए यह विश्वास व्यक्त किया है कि भविष्य में भी वह अपनी पूरी टीम के साथ कर वसूली के कार्य में सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेगी, जिससे कि निगम की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके और निगम प्रशासन को शहरवासियों को मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here