Faridabad News, 26 Jan 2020 : पूर्व विधायक आनंद कौशिक व उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने सेक्टर 9 स्थित कार्यालय के सामने वाले पार्क में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया। इस अवसर पर फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा है कि 26 जनवरी भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन है। आज के दिन 1950 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार किए गए विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधान को लागू किया गया था। आज के दिन स्वतंत्र भारत एक गणतंत्र देश के रूप में स्थापित हुआ था। गणतांत्रिक देश बनाने की खुशी में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन संविधान निर्माताओं के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का जिन्होंने जात-पात वर्ण भेद जैसी संक्रीणाओ को दरकिनार कर देशवासियों को उत्थान के समान अवसर प्रदान किए।
श्री कौशिक ने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारे राष्ट्रीय की विशेषता है और भारत का संविधान इसकी शक्ति है। गणतंत्र दिवस भारत की एकता और शक्ति का प्रतीक है। देश की आजादी में योगदान देने वाले वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को भी आज के दिन सच्ची श्रद्धांजलि देने की परंपरा भी इसी दिन से शुरू हुई। उन्होंने कहाकि देश को आजाद कराने के लिए किए गए स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस का सबसे अधिक योगदान रहा है। कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास में राष्ट्रीय एकता अखंडता सामाजिकता भाईचारे को बनाए रखने सबसे अहम भूमिका निभाई है।
इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा,डॉ सौरव शर्मा,विनोद कौशिक, राजीव शर्मा, रामबाबू, जितेंद्र गोयल, नवीन भामला, अजय रावत, संजय सोलंकी, ईश्वर कौशिक, अजय नरूला, संतोष कौशिक, पप्पू गोयल, पंडित सोहनलाल, भगत राम, सचिन शर्मा, गजना लांबा, सोनू रावत,योगेश तंवर, अश्वनी कौशिक, राजेश कौशिक, राजेंद्र चौहान, धर्मपाल, रंधावा फागना, सुनीता फागना, विकास फागना, हुकुम प्रधान, डीएस रावत, अकाश, सचिन, अर्जुन सैनी, राजकुमार यादव, प्रेम धीमन, दीपक रावत, देवेंद्र दीक्षित, कर्मवीर खटाना, विक्रम, हरी लाल गुप्ता, गौरव वशिष्ठ, जयंत कौशिक, ओपी तंवर, केसी शर्मा, रोहतास पहलवान, जगदीश पाराशर, सुनील मान, मदन गोयल,राजेश्वर गोयल, सीमा जैन, सीमा सिंह, संजय त्यागी, नरेश शर्मा, सोनू प्रधान, ज्ञान प्रकाश कौशिक, राजेंद्र चौहान, महेंद्र घटवाल, सोनू अहलावत,गुलाब चौधरी, संतोष कौशिक, पिंटू सैनी, जीतू गोयल, बिट्टू शर्मा, पम्मी मान, बेबी, लक्ष्मी, नवीन कुमार, संजय सोलंकी, आरती बत्रा, राजेश दहिया, बलवीर यादव, उमेश कुंडू, ममता सिंह, विक्रम पोसवाल, महेश बैंसला, योगेश्वर, अर्जुन तंवर मौजूद थे।