April 21, 2025

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
106
Spread the love

Faridabad News, 27 Jan 2020 : गणतंत्र दिवस पर RPS PALMS RESIDENT WELFARE ASSOCIATION प्रेसिडेंट श्रीमती इंद्रा कोठारी व समस्त RPS रेजिडेंट वासियों के सहयोग से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत नाट्यम, देश भक्ति के गीतों पर प्रस्तुति, आर0 एस0 एस0 की फरीदाबाद शाखा द्वारा सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम, बच्चो द्वारा दौड़ प्रतियोगिता, एन0 जी0 ओ0 के बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए.

पार्षद सुभाष आहूजा ने गणतंत्र दिवस पर RPS PALMS RESIDENT WELFARE ASSOCIATION के पार्क में ध्वजारोहण किया और पार्षद सुभाष आहूजा व विधायक नरेंद्र गुप्ता को श्रीमति इंद्रा कोठारी ने RPS PALMS RESIDENT WELFARE ASSOCIATION सोसायटी की समस्याओं (जैसे: एटीएम की कमी, सीलन, लाइट, बिजली, पानी, सीवर लाइन के साथ वॉटर हार्वेस्टिंग लाइन का एक पाइप में कनेक्ट होना, सोसायटी की जमीन पर गैर कानूनी माल का निर्माण होना, बिल्डर्स के कर्मचारियों द्वारा सोसायटी की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना इत्यादि) बाबत अवगत कराया.

पार्षद सुभाष आहूजा व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने श्रीमति इंद्रा कोठारी प्रेसिडेंट RPS PALMS RESIDENT WELFARE ASSOCIATION व सोसायटी वासियों को उपरोक्त समस्याओं के निदान हेतु आश्वासन दिया कि एक फाइल तैयार की जावे और आगामी मीटिंग में समस्याओं के निदान हेतु आश्वासन दिया.

इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया और अंत में सभी ने भोजन ग्रहण किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से RPS PALMS RESIDENT WELFARE ASSOCIATION प्रेसिडेंट श्रीमती इंद्रा कोठारी, इंदु पटेल, रेखा चौहान, कुसुम वर्मा, पूनम राज, धीरेन्द्र दुबे, विश्वरूप, राम लखन, सुरेन्द्र कोठारी का योगदान रहा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से RWA, RSS से अरुण परिहार, आर्यसमाज से योगेन्द्र फॉर, सेफ ओर सिक्योर ग्रुप फरीदाबाद से हनीश भाटिया सहित समस्त RPS निवासी मौजूद रहे. कार्यक्रम की समाप्ति पर RPS PALMS RESIDENT WELFARE ASSOCIATION प्रेसिडेंट श्रीमती इंद्रा कोठारी ने सभी अतिथियों एवम RPS वासियों का आभार व्यक्त किया और सोसायटी की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *