जनगणना निदेशालय की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
768
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Jan 2020 : जनगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जिला सचिवालय में जनगणना निदेशालय की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय के कंसलटेंट सेंसस चंद्र शेखर सपरू द्वारा विस्तार से जनगणना-2021 के लिए कार्य करने वाले अधिकाकियों व कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में जनगणना का कार्य पूर्ण करवाने के लिए लगभग 4 हजार 600 अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया जाएगा। इसके लिए जिले को 10 चार्ज में बांटा गया है, जिसमें से सात चार्ज शहरी क्षेत्र के होंगे, जिनमें एनआईटी-एक, दो व तीन, ओल्ड फरीदाबाद-एक व दो तथा बल्लबगढ-एक व दो तथा शहरी क्षेत्र के लिए सभी जैडटीओ चार्ज अधिकारियो होंगे तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए सभी तहसीलों के तहसील दरो को चार्ज अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस प्रशिक्षण शिवर में 24 कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया जिसमें चार्ज के प्रतिनिधि कर्मचारी थे।

श्री शेखर ने इस अवसर पर जनगणना के महत्व तथा आवश्यकता के बारे में भी विस्तार से बताया। जनगणना का कार्य एक मई से शूरू होकर 15 जून तक चलेगा। इसमें प्रत्येक घर से किस प्रकार व कौनसी सूचना एकत्रित की जाएगी, जैसे घर में स्वच्छ पीने का पानी, बिजली की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी। मुख्य रूप से वर्ष-2010 में हुई एनपीआर के कार्य को 2015 में पुनः से अपडेट किया था। अतः उसी एनपीआर के डाटा को अपडेट किया जाना है। प्रशिक्षण शिविर का समापन नगराधीश एवं नोडल अधिकारी बलिना द्वारा किया गया। बैठक में जिला सांख्यिकीय अधिकारी जेएस मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here