April 21, 2025

आमजन के लिए निराशाजनक है भाजपा का बजट : मनोज अग्रवाल

0
Manoj Aggarwal
Spread the love

Faridabad News, 02 Feb 2020 : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को बल्लभगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने आमजन के लिए निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इस बजट में केवल पूंजीपतियों को राहत दी गई, जबकि व्यापारी, किसान, मजदूर व आम आदमी के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि आज आर्थिक मंदी से जूझ रहे देश को मजबूत बजट की जरुरत थी, लेकिन इस बजट में वित्तमंत्री ने जनता को कोई राहत प्रदान नहीं की। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता ने देश में आर्थिक आपातकाल लाने का काम किया है। दो राष्ट्र के सिद्धांत वाली’ भाजपा ने करदाताओं का भी विभाजन कर दिया है, इस बजट में बढ़ती बेरोजगारी, गांवों में मजदूरी भुगतान संकट और परेशान किसानों की आत्महत्या करने जैसी समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बार के बजट से लोगों को उम्मीद थी कि बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, आर्थिक संकट, किसानों की दुर्दशा और विकास दर बढ़ाने को लेकर सरकार प्रभावी कदम उठाएगी, लेकिन इस बजट ने हर वर्ग को निराश किया है। मनोज अग्रवाल ने कहा कि बजट में सिर्फ वित्तीय जुमलेबाजी की गई है, जिसका अर्थ निकालें तो यही दिखेगा कि घर का खर्च चलाने के लिए सरकार करीब 2.1 लाख करोड़ का घर का सामान ही बेचने वाली है, वित्तीय घाटे का लक्ष्य बुरी तरह छूटा है और सरकार इसे काबू करने में पूरी तरह नाकाम साबित रही है, इससे सीधा-सीधा देश एक गंभीर संकट से जूझने वाला है। मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज देश की हताश और परेशान जनता भाजपा सरकार की नाकामियों और कुनीतियों से त्रस्त हो चुकी है और पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है, समाज का हर वर्ग सडक़ों पर संघर्ष करने को मजबूर है। इस दमनकारी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को अनर्थ व्यवस्था में तब्दील करने का काम किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *