April 21, 2025

बसंत के मौसम के लिए एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल लाईं हैं मेकअप ट्रेंड्स

0
456
Spread the love

New Delhi News, 03 Feb 2020 : सर्दियों का मौसम बदल कर बसंत की ओर रूख कर रहा है, ऐसे में मेकअप के नए रूझान देखेन में आ रहे हैं। इस साल सौन्दर्य उद्योग में मिक्स एण्ड मैच का चलन रहेगा। आपके बाल हों, होंठ या आखें या नाखुन, इस सीज़न का मेकअप बगीचे में महकते फूलों से प्रेरित है। इसलिए मेकअप-अप एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल, डायरेक्टर, स्टार सैलून एण्ड एकेडमी बसंत के इस मौसम के लिए मेक-अप के क्विक आइडियाज़ लेकर आई हैं:

स्प्रिंग 2020 फेस कलरः इस सीज़न फेस कलर्स चलन में हैं। बसंत के मौसम में मैटेलिक शेड्स आउट हो जाते हैं, क्योंकि ऐसे शेड्स सर्दियों में ज़्यादा आकर्षक लगते हैं। स्प्रिंग यानि बसंत का मौसम फ्लोरल फैशन का सीज़न है। तो इस सीज़न अपने चेहरे के लिए फ्लोरल कलर्स चुनें।

स्प्रिंग 2020 हेयर कलरः इस सीज़न अप अपने बालों के लिए चैरी, रोज़ गोल्ड या फ्यूशिया कलर चुन सकते हैं। आजकल लोग स्प्रिंग-बेस्ड हेयर कलर भी चुन रहे हैं।

स्प्रिंग 2020 आई कलरः ब्लैक या ब्राउन कलर के साथ सादी आंखों के बजाए अपने आंखों को चिरपी ब्लू, और ग्रीन से सजाएं। आप परपल आईलाईनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यहां तक कि आर्किड कलर भी बसंत के मौसम में खूब जंचता है, इसी तरह अपनी चीकबोन्स पर भी ब्राउन के बजाए पीच और पिंक का इस्तेमाल करें।

स्प्रिंग 2020 लिप कलरः अपने होठों के लिए ब्राइट कलर्स चुनें, आप रूबी रैड, रोज़ रैड या ओरंेज, फ्यूशिया या मैजंटा कलर्स को चुन सकती हैं।

स्प्रिंग 2020 नेल कलर्सः अपने नाखुनों को सजाना भी न भूलें। सादे मैटेलिक कलर के बजाए फ्लोरल कलर्स के साथ मिक्स एण्ड मैच करें। आप डल रैड, पिंक या ओरेंज को चुन सकती हैं। आप अपने नाखुनों को गार्डन थीम पर फूलों की तरह की सजा सकती हैं। तो एक जैसे नीरस रंगों से बाहर निकलें, और अपने होठों पर भी ड्यूल कलर इस्तेमाल करके देखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *