April 21, 2025

अंतर जिला वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी में डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने प्राप्त किया प्रथम और द्वितीय पुरस्कार

0
663
Spread the love

Faridabad News, 04 Feb 2020 : तिगांव के सरकारी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर जिला वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी में डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के विज्ञान वर्ग के छात्रों ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। भौतिक विज्ञान वर्ग में बी एस सी प्रथम वर्ष के छात्र प्रहलाद और अंतिम वर्ष के छात्र कौशल की जोड़ी ने अपने मॉडल से निर्णायक मंडल का मन जीता और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कम्प्यूटर साइंस वर्ग में बी सी ए फाइनल ईयर के छात्र प्रकाश और मयंक ने अपने प्रोजेक्ट “आई ओ टी” के साथ प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वही दूसरी ओर रसायन विज्ञान वर्ग में बी एस सी तृतीय वर्ष के छात्रों मनीष और शरद ने द्वितीय पुरस्कार जीतकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। विज्ञान वर्ग के शिक्षक पंकज शर्मा और कंप्यूटर विज्ञान विभाग से शिक्षिका कविता के सहयोग से इन छात्रों ने उत्कृष्ट मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा से सबको चकित कर दिया। छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी और उनसे इसी प्रकार अपनी सृजनात्मक कौशल को विकसित करते रहने की सलाह दी जिससे आगे चलकर वे देश की प्रगति में अपने आविष्कारों के माध्यम से योगदान कर सभी देशवासियों को लाभान्वित कर सके। इस विजय पर छात्रों को डॉ सुनीति आहूजा, उर्वशी सपरा, अंजली मनचंदा और डॉ अंकुर अग्रवाल ने भी शाबाशी दी और आगे भी इसे बरकरार रखने की इच्छा जाहिर की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *