Faridabad News, 04 Feb 2020 : 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में होटल राजहंस से वीआईपी गेट तक बाहर से आये कलाकारों को और अतिथियों को लाने व ले जाने के लिए जो गाड़िया है उस गाड़ी को आज एक महिला द्वारा चलाते देखा गए और उस गाड़ी में सूरजकुंड के एक अधिकारी के साथ साथ हिमाचल के कलाकार भी बैठे हुए थे। क्या किसी बाहरी महिला या बाहर से आए हुए कलाकार को यह गाड़ी चलाने की इज़ाज़त है, क्यों की प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन गाड़ियों को चलाने के लिए प्रशिक्षित और अनुभवी व्यक्तियों को नियुक्त किया जाता है और कोई भी बाहरी व्यक्ति को इनको चलाने की इज़ाज़त नहीं। लेकिन यह देख लगता तो यही है कि अधिकारी अपनी मनमानी और अपने रसूख को दिखाने में पीछे नहीं रहते। जब इस बात के लिए हमने मेला अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फ़ोन भी रिसीव नहीं किया। क्या मेला अधिकारी किसी घटना के होने का इंतज़ार कर रहे है।