Faridabad News, 24 Feb 2020 : उपायुक्त यशपाल ने कहा कि गाँव को साफ़ सुंदर बनाने के लिए ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा। ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से कचरा प्रबंधन के लिए प्रत्येक 250 से 300 घरो के आस पास एक क्लस्टर बनाया जाए तथा एक जगह पर कचरा प्रबंधन प्लांट विकसित किया जाए
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में गाँव की स्वच्छता के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा की कचरा प्रबंधन प्लांट पर ठोस व तरल सेग्रीगेट किया जाए। यहाँ पर छोटे छोटे ड्रम में अलग अलग प्रकार का कूड़ा इक्कठा किया जा सकता है तथा तरल कचरे के लिए एक पक्का गड्ढा तैयार कर लिया जाए। सभी ग्रामीण पंचायत इस मॉडल को अपने गाँव में विकसित करे तथा इस कचरे से प्राप्त आमदनी से यहाँ काम करने वाले व्यक्तियों की सैलरी इत्यादि पर खर्च किये जा सकते हैं। क्लस्टर में शामील घरों का कूड़ा रेहड़ी आदि से इक्कठा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाको में जल शक्ति अभियान के तहत अपने घरो में सोखता गड्ढे बनाने व पानी को व्यर्थ बहाने से रोकने के लिए भी प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, एसडीएम बडखल पंकज सेतिया, जिला विकास एव पंचायत अधिकारी राकेश मोर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।