आप नेता संतोष यादव को मानवाधिकार आयोग ने किया तलब, पुलिस ने भेजा हाजिर होने का नोटिस

0
1402
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 March 2020 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे एवं पूर्वांचली नेता संतोष यादव को मानवधिकार आयोग के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पर्वतीय कालोनी चौकी प्रभारी द्वारा दिया गया है।

संतोष यादव का इस संदर्भ में का कहना है कि वह किसी कार्य के चलते बिहार गए हुए है और पांच तारीख तक बिहार रहना था लेकिन मानवधिकार आयोग के सामने पेश होने के लिए कल 3 तारीख को वापिस होंगे। उनका कहना है कि किस कारण मानवधिकार आयोग के सामने पेश होना इसका उन्हें अभी तक पता नहीं है। उन्होंने कहा कि ये मेरी रूटीन प्रक्रिया है और आये दिन गरीबों के हकों की लड़ाई लडऩे के लिए कभी कोर्ट तो, कभी पुलिस, तो कभी अराजकतत्व नोटिस भिजवाते रहते हैं। जब तक मेरे साथ सामाजिक संगठन और जनता का साथ मैं तब तक इनका मुकाबला करता रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here