April 20, 2025

डेरा प्रमुख की कुर्सी संभाल सकते हैं अनिल विज : जयहिंद

0
1
Spread the love

Kaithal News : ‘आप’ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह कभी भी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की कुर्सी संभाल सकते हैं। अपने मंत्रालय से ज्यादा उनकी डेरे की कुर्सी पर नजर है क्योंकि हरियाणा में भाजपा सत्ता में डेरे की वजह से ही आई थी। यहां पत्रकारों से बातचीत में जयहिंद ने कहा कि विज केवल ट्विटरबाज मंत्री बन चुके हैं। सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड मशीनें नहीं हैं, डॉक्टर नहीं हैं, मरीज भटक रहे हैं लेकिन विज का उधर तो ध्यान नहीं है।

उन्होंने सांसद राजकुमार सैनी को भाजपा का नारद बताते हुए कहा कि सैनी के बयानों के पीछे सरकार का हाथ है, तभी वे जातिगत बयान देते रहते हैं। जयहिंद ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रों में 90 संगठन मंत्री नियुक्त किए हैं। कैथल जिले के विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेदारी सुखबीर, अशोक, रामकुमार एवं रघुबीर को सौंपी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *