April 21, 2025

पुलिस आयुक्त के आदेश पर सभी उच्च अधिकारीयों व एस.एच.ओ. द्वारा थानों में सुनी गई ने 704 शिकायतें

0
8
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर ‘KNOW YOUR CASE STATUS SCHEME’ के अर्न्तगत सुबह 9ः00 से 12ः00 बजे तक सभी डी.सी.पी., ए.सी.पी., एस.एच.ओ. ने अपने-अपने अधीनस्थ थानों व चौकियों में पीडितों/शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायत व केस के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याओं को सुना और उनका यथासम्भव समाधान कराया।

इस दौरान सभी डी.सी.पी. व ए.सी.पी. ने बारी बारी सभी पीडितों/शिकायतकर्ताओं को उनके केस की STATUS REPORT से अवगत कराया और उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके सामने अनुसंधानकर्ता द्वारा जो भी कमी पाई गई उनकों सुधारने की सख्त हिदायत दी।

इसके अर्न्तगत एन.आई.टी. जोन में 161 कैसो व 105 षिकायतें सुनी गई, बल्लबगढ़ जोन में 64 केस व 62 शिकायते को सुनी गई व सैन्ट्रल जोन में 188 केस व 124 शिकायते सुनी गई। श्रीमान आयुक्त ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया जाता है कि आमजन को किसी प्रकार की परेषानी का सामना नही करना पडे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *