Faridabad News : एट इन्फीनिटी की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रोजेक्ट प्रमुख हिमांशु अग्रवाल, विरेंद्र सिंह (सैम) व आई मैजिक फिल्म के प्रमुख सुब्रतो सात्रा (मुंबई) ने बताया की अल्टीमेट डांस प्रतियोगिता जो कि 26 नव्म्बर SRS TOWER के सभागार (नियर मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन) मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमे NCR, DELHI, FARIDABAD के उभरते कलाकारो को मंच प्रदान कर रहा है। जिसमे जज के रुप मे छोटु लोहार DID 3 और ABCD MOVIE के कोरियोग्राफर और अशोक डि स्टार आ रहे है। प्रतिभान कलाकारो व डांसरो को प्रोफेशनल ट्रैनिंग मुंबई की फिल्मो, व टी.वी सिरियल रिएलिटि शो मे मौका दिया जायेगा जो की इस कार्यक्रम का उदेश्य है।