April 21, 2025

जिला स्तरीय गीता जयंती उत्सव 2017 के अंतर्गत दूसरे दिन हवन यज्ञ का आयोजन

0
8
Spread the love

Faridabad News : जिला स्तरीय गीता जयंती उत्सव 2017 के अंतर्गत आज दूसरे दिन आयोजन स्थल हुड्डा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 परिसर में सामूहिक हवन यज्ञ किया गया और सभागार में श्रीमद भगवत गीता के ज्ञान एवं महत्व पर आधारित सेमिनार आयोजित की गई। बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा और विधायक टेकचंद शर्मा ने बतौर मुख्य संकल्प कर्ता हवन में आहुति डाली। उपायुक्त अतुल कुमार, नगर निगम सयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन और फरीदाबाद के एसडीम प्रताप सिंह, नगराधीश कुँ बलिना ने प्रमुख रुप से हवन क्रिया में भाग लिया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं श्री सिध्दाता आश्रम की ओर से आए विद्वानों पंडितों, आचार्यो, शिष्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के माध्यम से हवन यज्ञ किया। श्रीमती त्रिखा ने जिला स्तर पर गीता उत्सव आयोजन और धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता जयंती महोत्सव आयोजित करके श्रीमान भगवान श्री कृष्ण के गीतोंपदेश के साथ हरियाणा को विश्व में पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरहाना की।

विधायक टेकचंद शर्मा ने उत्सव के अंतर्गत हवन यज्ञ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से गीता के संदेश का अनुसरण करने का आह्वान किया। सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने गीता के महत्व एवं सार तथा भगवान श्री कृष्ण के उपदेश पर आधारित विचार रखे । जिसमें इस्कॉन से गोपेश्वर दास, ब्रह्मकुमारी से राजयोगिनी बीके उषा, जीयोगिता से शिव अवतार वशिष्ठ, विश्व हिंदू परिषद से स्वामी वासुदेवानंद, सिद्धदाता आश्रम से शगुन रघुवंशी, हरियाणा संस्कृत विद्यापीठ भगोला से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र शर्मा, सोमप्रकाश चेरिटेबल ट्रस्ट से सचिन शर्मा, सनातन संस्था से संदीप कोर, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त न्यूरोसाइंस के संस्थापक चंद्रशेखर तथा सुख शांति परामर्श के प्रधान जे के शर्मा शामिल रहे। संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि श्रीमद् भगवतगीता जीवन का सार है। अतः हम सभी को इसमें विधि वित्त श्लोकों का ज्ञान हासिल करके अपना जीवन सफल बनाते हुए मोक्ष प्राप्ति की ओर की राह पर आगे बढ़ना चाहिए।

उपयुक्त अतुल कुमार ने विधायक सीमा त्रिखा, टेकचंद शर्मा, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप जोशी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी वक्ताओं को भी शाल व गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय मानव रचना की ओर से मानव गीता पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अनीता शर्मा, हरेंद्र भड़ाना, नारायण शर्मा, विशंभर भाटिया, मनोज नासवा, सुखबीर मलेरना, आर पी हंस व शिक्षाविद प्रेम नारायण शास्त्री वीटा मिल्क प्लांट बलबगढ़ से एक्सीयन हरि सिंह व प्रबंधक मनवीर सिंह भाटी सहित सहयोगी धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अधिकारियों समाजसेवी व अन्य व्यक्ति ने समारोह में शिरकत।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *