सरकार के निर्देशानुसार जिले में फैमिली आईडी के संबंध में हो रहा है सर्वे का कार्य : उपायुक्त यशपाल

0
667
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 June 2020 : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में फैमिली आईडी व लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां निरंतर सर्वे का कार्य कर रही है। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 9 हजार 857 परिवार कवर किए गए हैं तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 17 हजार 839 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन क्षेत्र में अब तक 29 हजार 97 परिवारों का फैमिली आईडी के लिए सर्वे है तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 4 हजार 540 हाउसहोल्ड कवर किए गए है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 26 हजार 331 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 4 हजार 262 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 44 हजार 687 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 2 हजार 408 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण में 21 हजार 441 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 1 हजार 112 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन में 13 हजार 69 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 334 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि एनआईटी फरीदाबाद में 31 हजार 907 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 2 हजार 601 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 13 हजार 293 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 2 हजार 375 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव अर्बन क्षेत्र में 30 हजार 32 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 207 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here