April 21, 2025

बिना परीक्षाओ छात्रों को प्रोमोट कर 6 महीने की फीस माफ करे सरकार : विकास फागना

0
207
Spread the love

Faridabad News, 28 Aug 2020 : कोरोना महामारी के चलते पूरे देशभर में कांग्रेस पार्टी व छात्र इकाई,एनएसयूआई द्वारा स्पीक उप फॉर स्टूडेंट हेल्थ केम्पेन के अंतर्गत नीट/जेईई की परीक्षाओ को स्थगित करने,6 महीनों को फीस माफ करने व कोविड के चलते किसी भी प्रकार की परीक्षाए न करवाकर छात्रों को बिना परीक्षाओ के ही प्रोमोट करने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई समेत छात्र नेताओ ने एक दिवसीय भूख हड़ताल के माध्यम से छात्रहितों में मांग उठाई ।छात्र नेताओं ने प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में ही अपनी आवाज बुलंद कर नियमों का पालन किया। एनएसयूआई द्वारा यह भूख हड़ताल प्रदर्शन पूरे देशभर में आयोजित की गई है। जिसमे छात्रों के हितों की आवाज को उठाने का काम किया गया है।

एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने कहाकि जब इतने रखरखाव व बचाव के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व अन्य विधायक, नेता व लोग तक सुरक्षित नही है तो ऐसे में परीक्षा केंद्रों में छात्रों के जीवन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। राज्य सरकार को इस ओर सोचना होगा कि यदि इससे संक्रमण फैला तो इसकी जवाबदेही व छात्रों के स्वस्थ्य की जिम्मेवारी किसकी होगी।

विकास फागना ने कहाकि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है और दिन प्रतिदिन मामले बढ़ रहे है,ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है जबकि ऐसी स्थिति में परीक्षाए लेना सम्भव नही है क्योंकि पेन पेपर परीक्षाए होना कतई संभव नही है और छात्रों के लिए सुरक्षित भी नही है तो वही आधुनिक सुविधाओं के आभाव व विश्वविद्यालयो में टेक्निकल डिसेबलिटी के कारण ऑनलाइन परीक्षाए भी असंभव है जबकि छात्र भी इसके लिए तैयार नही है।
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेेसी नेता पं.योगेश गौड़, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, एडवोकेट सुभाष कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़,प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, पूर्व चेयरमैन डा. एस.एल. शर्मा, राजन ओझा,सत्यवीर डागर, भारत अरोड़ा, मनोज अग्रवाल,प्रदेश कॉर्डिनेटर गौरव ढींगड़ा, एआईपीसी जिलाध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा,युवा कांग्रेसी नेता रिंकू चंदीला, बाबूलाल रवि, मोनू ढिल्लो, चुन्नू राजपूत, महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका कक्कड़, कांग्रेसी नेता वेदप्रकाश यादव, सुनीता फागना, सोनू चौधरी, अनीशपाल, रंधावा फागना, विकास वर्मा एडवोकेट, अशोक रावल, संजय सोलंकी, इकबाल कुरैशी, विनोद कौशिक, युवा नेता समीर धमीजा, एनएसयूआई छात्र नेता लोकेश चौधरी, मनीषा सिंह,पीयूष सिंह, सौरव देशवाल, अवदेश गुप्ता, गौरव फागना, विशाल, सुधीर राजपूत, सन्नी बादल, लोकेश, दीप राजपूत, मोहित, सुधाकर राजपूत, अरुण, श्याम, राहुल, सोनू, विशाल, निशांत, अतुल, हिमांशु आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *